
रामनवमी व भादो अमावश्या की झांकी में करतब दिखाने वाली महिलाओं व युवतियों को विधायक प्रत्याशी सूरज महतो ने किया सम्मानित, बोले
*जनशक्ति दल, नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध*
कतरास (बाघमारा): दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी, चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी.
सिर पर केसरिया साफा, हाथों में चमचमाती तलवारें, होंठों पर भारत माता की जय की उद्घोष लगाती कतरास की नारी शक्ति ने उक्त कविता को जीवंत बना दिया। झांसी की रानी की तर्ज पर दहाड़ती यह वही सनातनी महिलाएं हैं, जिन्होंने रानी सती दादी मंदिर कतरास के भादो अमावश्या महोत्सव पर निकाली गई झांकी में अपनी कला का जोहार दिखाकर भक्तजनों का मन मोह लिया था। यह वही दुर्गारूपी रणचंडी है, जिन्होंने रामनवमी के अखाड़े में हैरतंगेज कारनामे दिखाकर लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया था। रविवार 8 सितंबर को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो ने करीब चार दर्जन से भी ज्यादा उन महिलाओं और युवतियों को अपने जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय काकों बुलाकर कला का बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया। नए नए प्रयासों के कारण युवाओं के दिलों पर राज करने वाले श्री महतो ने महिलाओं को उक्त सम्मान देकर लोगों के वाहवाही के पात्र बन गए हैं। श्री महतो ने मौके पर उक्त जांबाजी महिलाओं व युतियों की जमकर तारीफ की। श्री महतो ने ऐसे वक्त में जब महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हुए हैं, युवतियां दरिंदों की शिकार बन रही है, वैसे समय पर कतरास की माता व बहनों द्वारा आत्मरक्षा में हैरतअंगेज कलाओं से परिपूर्ण होना, कबीले तारीफ की बात है। श्री महतो ने कहा कि कतरास बाघमारा की नारी शक्ति और जनशक्ति दल मिलकर एक इतिहास बनाएगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन नारी सशक्तिकारण के लिए हर तरह के प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विधायक प्रत्याशी श्री महतो व उनकी धर्मपत्नी के हाथों सभी महिलाओं व युवतियों को मोमेंटो देकर हौसला बढ़ाया गया। मौके पर श्री महतो ने भी भारत माता की जय, नारीशक्ति जिंदाबाद के नारे लगाए।













