A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशरीवा

रीवा – मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज |

मध्य प्रदेश सहित देश की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब से कुछ देर बाद होने जा रहा है। एग्जिट पोल में भले ही आंकड़े कुछ और आए हो ,लेकिन आज 4 जून को फाइनल आंकड़ा जारी अब से कुछ घंटे बाद होने जा रहा है। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 2019 में भाजपा ने 28 सीटों पर विजय पाई थी कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार भी भाजपा फिर से वही इबादत दोहराने जा रही है। फिलहाल अब से कुछ देर बाद चुनाव के नतीजे आना शुरू हो जाएंगे |

पूरे मध्य प्रदेश और देश की नजर छिंदवाड़ा कांग्रेस शासित लोकसभा सीट पर बनी हुई है। क्योंकि यही केवल एकमात्र सीट है जहां भाजपा आज तक संघर्ष कर रही है। आदिवासी बाहुल क्षेत्र में 2019 में ना तो मोदी मैजिक देखने को मिला ना शिवराज का जादू, अब भले ही कई आंकड़े छिंदवाड़ा सीट में भाजपा हवाले मानते हो, लेकिन यह संघर्षों को तोड़ने वाली सीट है।

 

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर आज प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होने जा रहा है. 4 जून (मंगलवार) को देश की सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना अब से कुछ देर बाद शुरू हो जाएगी, 1 जून को जारी एग्जिट पोल के मुताबिक देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने का दावा किया जा रहा है, लेकिन INDIA गठबंधन के नेताओं ने इस एग्जिट पोल को फर्जी बताते हुए 4 जून को इंतजार करने को कहा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 जून को तिहाड़ जेल जाते-जाते 1 जून को जारी एग्जिट पोल को फर्जी बताते हुए कहा कि, ‘ देश में INDIA गठबंधन की सरकार बन रही है तानाशाही सरकार को जनता समझ चुकी है और बड़े अंतरों से हराने वाली है, उधर भाजपा के नेता अभी भी 400 पार के नारे के साथ दमखन भर रहे हैं। कई नेताओं ने तो मतगणना से पहले ही बीजेपी जीत का शंखनाद कर चुके हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!