A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी में छात्रा एवं शिक्षक/शिक्षकाओं को विद्यालय की आचार्या नेहा शर्मा ने संचारी रोगों से जागरूकता एवं नियंत्रण से सम्बन्धित शपथ दिलाई

लखीमपुर खीरी में छात्रा एवं शिक्षक/शिक्षकाओं को विद्यालय की आचार्या नेहा शर्मा ने संचारी रोगों से जागरूकता एवं नियंत्रण से सम्बन्धित शपथ दिलाई

लखीमपुर। आज दिनांक 07 अप्रैल 2025, दिन सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार माह अप्रैल 2025 में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत विद्यालय ’सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इंटर कॉलेज, मिश्राना, लखीमपुर खीरी में छात्रा बहनों एवं शिक्षक/शिक्षकाओं को विद्यालय की आचार्या नेहा शर्मा ने संचारी रोगों से जागरूकता एवं नियंत्रण से सम्बन्धित शपथ दिलाई। जिसमें संचारी रोगों में दिमागी बुखार, वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों तथा उष्ण मौसम से सम्बन्धित रोगों जैसे- लू, हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, कालाजार, स्क्रब-टाइफस, कुष्ठरोग, क्षय रोग इत्यादि से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अपनी और अपने आस-पास की सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे एवं यदि कोई व्यक्ति हमारी जानकारी में बुखार से पीड़ित होगा, उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए अस्पताल जाने हेतु प्रेेरित करेंगे प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने सभी को संचारी रोगों के कारण, बचाव एवं नियंत्रण हेतु सदैव जागरुक रहने को कहा। जिससे समय से संचारी रोगों से बचा जा सके। शपथ ग्रहण में विद्यालय की समस्त आचार्य/आचाार्याएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!