A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

लाउडस्पीकर्स का बढ़ता शोर ..

क्यों नहीं चला यहाँ शासन का जोर ..?

पीलीभीत – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सत्ता में आते ही यत्र तत्र सर्वत्र मन्दिर – मस्जिद, चर्च इत्यादि सहित सभी देवालयों के शीर्ष से कान फोडू आवाज़ वाले लाउडस्पीकर्स को उतरवा दिया था। पुलिस प्रशासन के सक्रियण से यह कार्य पूर्ण भी हुआ था । लेकिन मुख्यालय से मात्र 10 कि0 मी0 दूर बीसलपुर रोड स्थित गाँव पौटा कलाँ में इसका क्षणिक प्रभाव ही दिखाई दिया। प्रशासन ने यहाँ की मस्जिद – मन्दिर पर एक एक लाउडस्पीकर्स लगाने की अनुमति दे कार्यवाही की इतिश्री कर ली , सारे लाउडस्पीकर्स को नहीं उतरवाया गया । समय व्यतीत होते होते अब यहाँ की मस्जिदों के शीर्ष पर चार चार लाउडस्पीकर्स लगे हुये हैं,जिनकी कानफोड़ आवाज़ किसी को भी विचलित कर सकती है। कभी भी बिना अनुमति के कानफोड़ू आवाज में धार्मिक कार्यक्रम जहाँ तहाँ आयोजित होते रहते हैं। आख़िर ! यह सरकार की तुष्टिकरण की नीति है अथवा प्रशासनिक उदासीनता ? पुलिस प्रशासन को चाहिये कि वह तन्द्रा को तोड़कर उठे और सजग हो अपने दायित्वों का निर्वहन करे।

Back to top button
error: Content is protected !!