A2Z सभी खबर सभी जिले की

लाखों खर्च कर बना टैक्सी स्टैंड, हाईवे मुफ़्त पार्किंग बना: जाम और हादसों से हाहाकार

लाखों खर्च कर बना टैक्सी स्टैंड, हाईवे मुफ़्त पार्किंग बना: जाम और हादसों से हाहाकार

 

 

हाटा कुशीनगर हाटा नगर पालिका क्षेत्र में नेशनल हाईवे-28 इन दिनों यातायात नहीं, बल्कि अव्यवस्था की पहचान बनता जा रहा है। लाखों रुपये की लागत से बना टैक्सी स्टैंड होते हुए भी हाईवे पर अवैध ऑटो स्टैंड का संचालन खुलेआम किया जा रहा है।

नतीजा यह है कि जाम, अफरा-तफरी और सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हाटा नगर में सुबह से लेकर देर शाम तक ऑटो-रिक्शा और टैक्सियां नेशनल हाईवे पर कतार में खड़ी नजर आती हैं। सवारियां जुटाने की होड़ में चालक बीच सड़क पर ही वाहन रोक देते हैं, जिससे पल-पल यातायात बाधित होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शायद ही कोई सप्ताह ऐसा जाता हो, जब यहां किसी न किसी दुर्घटना की खबर न मिलती हो। कभी दोपहिया सवार चपेट में आते हैं, तो कभी पैदल राहगीर बाल-बाल बचते हैं।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि नगर पालिका ने टैक्सी और ऑटो के लिए अलग से स्टैंड का निर्माण कराया है और चालकों से नियमित रूप से स्टैंड शुल्क भी वसूला जा रहा है। बावजूद इसके अधिकांश वाहन चालक निर्धारित स्टैंड का उपयोग नहीं कर रहे। खाली ऑटो और टैक्सियां भी हाईवे किनारे खड़ी रहती हैं, जिससे दुकानदारों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नगरवासियों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या पर प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। जब नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो फोन रिसीव नहीं हुआ। वहीं नेशनल हाईवे के साइड इंजीनियर से भी बात नहीं हो सकी, जिससे लोगों में नाराजगी और बढ़ गई।  हालांकि, स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी रूपेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गलत स्थानों पर खड़े ऑटो और टैक्सियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थानों को चिन्हित कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि यह आश्वासन ज़मीन पर कब उतरता है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!