
वन्देभारतलाइवन्यूज़फिरोजाबाद
जमीनी विवाद में कल हुई पिता पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस ने हत्या में वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार आरोपी मोहन वीर उर्फ भोला के पैर में लगी गोली अस्पताल में इलाज जारी आरोपी युवक ने कल पूर्व प्रधान और उसके पुत्र को फावड़े से कटकर उतरा था मौत के घाटकब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर 1 खोखा कारतूस 1 जिंदा कारतूस 1 मोटरसाइकिल हुए बरामदथाना नगला सिंगी एसओजी और सर्विलांस टीम ने की बड़ी कार्रवाई
जिला रिपोर्टरनितिन उपाध्यायफिरोजाबाद