A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

वाराणसी काशी राजपरिवार में फिर हुआ विवाद, रामनगर किले में टिनशेड लगाने के लिए भाई-बहन आमने सामने

वाराणसी काशी राजपरिवार में फिर हुआ विवाद, रामनगर किले में टिनशेड लगाने के लिए भाई-बहन आमने सामने

वाराणसी काशी राजपरिवार में फिर हुआ विवाद, रामनगर किले में टिनशेड लगाने के लिए भाई-बहन आमने सामने

चन्दौली वाराणसी वाराणसी के रामनगर किले में मंगलवार की शाम एक बार फिर माहौल गरमा गया। दुर्ग स्थित विश्व संस्कृति प्रतिष्ठानम कार्यालय के बाहर टिनशेड लगाने को लेकर भाई-बहन के बीच उपजा विवाद पुलिस तक पहुंच गया। राज परिवार के अनंत नारायण के सुरक्षाधिकारी राजेश शर्मा की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस काम कर रहे दो मजदूरों को हिरासत में लेकर थाना ले गई। वहीं इस दौरान काशी नरेश विभुति नारायण सिंह की पुत्री कृष्ण प्रिया के पुत्र वल्लभ नारायण सिंह व पुलिस के बीच जमकर कहासुनी हुई। कृष्ण प्रिया का कहना है कि विश्व संस्कृति प्रतिष्ठानम कार्यालय के बाहर पूर्व में लगे टिनशेड काफी जर्जर हो गए थे, जिन्हें हटाकर नया टिनशेड लगाया जा रहा है। कोई नया निर्माण नहीं हो रहा है, इसके बावजूद अनंत नारायण सिंह के कर्मचारी पुलिस के दम पर बेवजह परेशान कर रहे हैं।

 

दूसरी तरफ, सुरक्षाधिकारी राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि मामला कोर्ट में है और कोर्ट से स्टे है। आदेश में साफ लिखा है कि कोई नया निर्माण नहीं होगा। आदेश के बाद भी कृष्ण प्रिया द्वारा आगे बढ़कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। मना करने पर उनके कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।बढ़कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। मना करने पर उनके कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि किले में पारिवारिक विवाद है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। निर्माण की शिकायत पर पुलिस मौके पर गई थी। हो रहे निर्माण को रोकवा दिया गया है। किसी भी तरह का नया काम नहीं किए जाने की बात कही गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!