A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

वाराणसी: फाइनेंश कंपनी की तीन शाखाओं में 24.18 लाख का गबन उजागर, 11 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी: फाइनेंश कंपनी की तीन शाखाओं में 24.18 लाख का गबन उजागर, 11 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी: फाइनेंश कंपनी की तीन शाखाओं में 24.18 लाख का गबन उजागर, 11 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी  ग्रामीण महिलाओं को छोटे-बड़े लोन उपलब्ध कराने वाली स्पंदना स्फूर्ती फाइनेंशियल लिमिटेड में बड़े स्तर पर गबन का मामला सामने आया है। कंपनी की तीन शाखाओं- शिवपुर, आशापुर और चौबेपुर में कुल 24 लाख 18 हजार रुपये कलेक्शन की रकम हड़प लिए जाने की पुष्टि हुई है। मामले में शाखाओं के 11 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन समेत गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

क्लस्टर मैनेजर वसीम अहमद की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, महिला ग्राहकों की शिकायतें मिलने पर फील्ड विजिट और जांच की गई। जांच में पाया गया कि कुछ कर्मचारी कंपनी के नियमों के विपरीत कलेक्शन की राशि जमा नहीं कर रहे थे।ब्रांच मैनेजर अनुज कुमार और लोन अधिकारी रवि शंकर, साथ ही कर्मचारियों अंकुश मौर्या, राहुल सिंह, विनय कुमार यादव, और चंद्रन कुमार सिंह ने कुल 16 लाख 56 हजार रुपये का गबन किया है।

कंपनी के नियमों के विरुद्ध कलेक्शन कराने और रकम जमा न करने के पर्याप्त सबूत मिले।

आशापुर शाखा: 4.60 लाख की रकम हड़पी

आशापुर शाखा में कार्यरत राहुल मोदनवाल, विशाल भारद्वाज और विशाल मिश्रा ने ग्राहक भुगतान से प्राप्त 4 लाख 60 हजार रुपये जमा नहीं किए।

जांच में सभी के खिलाफ रकम अपने पास रखने के प्रमाण पाए गए।

चौबेपुर शाखा: 3 लाख का गबन

चौबेपुर शाखा के कर्मचारियों राहुल कुमार यादव और शिवम सिंह पर 3 लाख रुपये गबन करने का आरोप है।कंपनी द्वारा निर्धारित कलेक्शन प्रक्रिया से अलग हटकर रकम को निजी उपयोग में लेने की पुष्टि हुई।

थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तीनों शाखाओं के 11 कर्मचारियों के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की जाएगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!