वाराणसी में आज रात बदलेगा मौसम, शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
चन्दौली वाराणसी उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से वाराणसी समेत पूर्वांचल के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार देर रात से मौसम में बदलाव के संकेत मिलेंगे, जबकि शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
बीते 9 जनवरी के बाद लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभों में इसे अब तक का सबसे प्रभावशाली विक्षोभ माना जा रहा है। इसके असर से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होने के आसार हैं। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह सिस्टम 24 जनवरी तक सक्रिय रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके चलते28 जनवरी तक एक बार फिर मौसम में बदलाव और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।
इससे पहले बुधवार को 20 जनवरी को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोपहर बाद पछुआ हवाएं चलीं, जिससे शाम होते-होते ठंड में इजाफा दर्ज किया गया। हालांकि सुबह से दोपहर तक धूप निकलने के कारण लोगों को हल्की गर्मी का भी एहसास हुआ।
बाबतपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं हवा की औसत रफ्तार करीब 7 किलोमीटर प्रति घंटे रही।
मौसम में आने वाले इस बदलाव को देखते हुए प्रशासन और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर खुले में रखी फसलों और दैनिक गतिविधियों को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है









