

सतना/नागौद। मेरा युवा भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 11 जनवरी को खेल स्टेडियम नागोद में विकास खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में विकासखंड नागौद के 15 से 29 वर्ष के खिलाडी, पुरुष वर्ग में वालीबाल, तथा 100 एवं 200 मीटर दौड़, महिला वर्ग में खो-खो तथा 100एवं 200 मीटर दौड़ इवेंट में भाग ले सकते हैं। ब्रदर्स क्लब नागौद द्वारा खिलाड़ियों से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया है, साथ ही रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण काफी संख्या में उपस्थित संभावित है। अभी तक वॉलीबॉल की 6 खो-खो की 8 टीमों एवं बहुत संख्या में पुरुष महिला एथलीट के आने की सूचना दी है। ब्रदर्स क्लब एवं कीड़ा भारती द्वारा आयोजन की व्यवस्था को अंतिम स्वरूप देते हुए क्रीड़ा स्थल का निर्माण किया गया है। विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता कल प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हो जाएगी।इच्छुक खिलाड़ियों को अभी भी जन्म प्रमाण पत्र लेकर प्रतिभागी बनने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। क्लब द्वारा खेल प्रेमियों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।









