A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेअमेथीअलीगढ़आगराआजमगढ़उत्तर प्रदेशउन्नावकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलव्यापारशिक्षासरायकेलासोनभद्र

विधायक अनंत प्रताप देव ने आर बी पब्लिक स्कूल का किया उद्घाटन*

खरौंधी कोन रोड में आर बी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन रविवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव के द्वारा किया गया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा खरौंधी से कोन रोड में आर बी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन रविवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। यह विद्यालय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराएगा।कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, उप प्रमुख देवदत्त आर्य, अभिजीत किशोर, हिफाजत अंसारी, बीडीसी देवबंश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभी अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन की ओर से बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।

ध्वजारोहण विद्यालय के निर्देशक असलम अंसारी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में खरौंधी के मुखिया पति कृष्ण शाह, समद अंसारी, उमाशंकर प्रसाद रजक सहित अन्य गणमान्य लोग और विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।विद्यालय के निर्देशक असलम अंसारी, प्रधानाचार्य अरुण राम और शिक्षकों ने विद्यालय के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शिक्षकों अजीत कुमार, रवि कुमार पाल, नूरजहां बानो, सरिता प्रजापति, अंजली कुमारी, प्रियंका द्विवेदी, प्रीति कुमारी और माधुरी कुमारी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!