

विधायक कृपलानी की विधानसभा में छोटी छोटी चुटकी भरी बातें हुई राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई के वृतांत में दर्ज
संवाददाता-मोहन लाल
निम्बाहैडा़। आज विधानसभा में विधायक कृपलानी ने विधानसभा अध्यक्ष को निवेदन करते हुए कहा कि थोड़ा आप माइक बड़ा करवा दो आवाज नहीं आती है थोड़ी लंबा करवा दीजिए लम्बाई के हिसाब से करवा दीजिए ….
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा विचार करेंगे,
इसी बिच कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल कहा कि अध्यक्ष जी इन्हें बैठे-बैठे बोलने की इजाजत दे दीजिए,,इसी चुटकी भरी वार्ता के बीच आज विधानसभा सत्र में विधायक श्री चंद्र कृपलानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटी सादड़ी को उप जिला चिकित्सालय में परिवर्तित करवाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया.. विधानसभा की कार्रवाई के वृतांत में चुटकी भर शब्दों सहित इस विषय को रिकॉर्ड किया गया।





