
पुरदिलनगरकस्बे में बजरंग दल टीम द्वारा मुख्य बाजार हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। बजरंग दल के नगर संयोजक ललित द्विवेदी ने कहा कि कस्बे के अलग अलग मंदिरों पर पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हर शहर और गांव में होना चाहिए। सभी हिन्दू लोगों को इस कार्य के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सुधांशु आर्य,ललित द्विवेदी,विष्णु शर्मा,लालू पंडित,अंकित माहेश्वरी,संदीप दीक्षित,दुष्यंत द्विवेदी, मोनू शर्मा, उज्ज्वल शर्मा,प्रदीप द्विवेदी,राहुल द्विवेदी,शिवकांत शर्मा,अमित दीक्षित,मुकुल,छोटू,पल्लव मौजूद थे









