A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

शतरंज के खेल खेलने से मस्तिष्क के विकास के साथ-साथ मनोरंजन भी होता है – मेयर

आर भी एस कप भोजपुर जिला शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

आरा। भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला अंडर 9 औऱ अंडर 15 बालक बालिका शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन आरा मेयर इंदु कुमारी द्वारा चाल चलकर किया गया। उन्होंने आपने सम्बोधन में कहा की शतरंज के खेल खेलने से मस्तिष्क के विकास के साथ-साथ मनोरंजन भी होता है।आयोजन कमेटी की चेयरमैन डॉ कांति सिंह ने कहा की शतरंज एक विश्व स्तरीय खेल है। खेल से बच्चों में एकाग्रता आती है, बच्चे जीवन में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करते हैं।कार्यक्रम के शुरुआत में आरबीएस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत ज्ञान प्रस्तुत किया इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ के एन सिन्हा, डॉ एस के रूंगटा, निशि जैन, एस एम इकबाल आलम, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, मुख्य अतिथि मेयर इंदु देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।वहीं निशि जैन ने कहा की राज्य स्तरीय अंदर 15 प्रतियोगिता कराने में हर संभव मदद की जाएगी।
कार्यक्रम का स्वागत प्रियता प्रसाद औऱ डॉ कुमार विजयेश, अध्यक्षता डॉ के एन सिन्हा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मो सैफ के द्वारा किया गया।मुख्य निर्णायक शाहिद हुसैन के अनुसार परिणाम दिया गया।आज एक चक्र का प्रतियोगिता हुआ जिसमें अंदर 15 में बालक मेें मोहम्मद वाहिद ने आदित्य कुमार सिंह को, आरुस ने मोहम्मद शेखु को, मोहम्मद सोहेब कामरान ने अब्दुल समद को, आदर्श सिंह ने मोहम्मद उमर को, नारायण कुमार ने आदित्य पांडे को, आदित्य राज ने पवन कुमार सिंह को, राजवीर सिंह ने आशीष कुमार को, वंश ने कृतज्ञ कुमार को, विशाल पुष्कर ने मयंक आगरावाल को, भानु प्रताप ठाकुर ने धर्मेन्द्र कुमार को हाराया।
अंदर 15 बालिका टॉप बोर्ड में आरोही शक्ति ने जिया शर्मा को, काशीष कुमार ने अनशिका शक्ति को, मुस्कान शर्मा ने अनुषका कुमारी को, अर्पिता सिंह ने संजना जहां को हाराया।अंदर 9 बालक मेें ओमकार नारायण ने गौरव को, देवंश तिवारी ने राजवीर राज को मोहित कुमार ने सूरज कुमार को हाराया।अंदर 9 बालिका में परी कुमारी ने आशिका कुमारी को हराया।वहीं आयोजन कमिटी के संयोजक कुमार विजयेश ने बताया के कल का राउंड अपराहान 9 बजे से किया जायेगा।आज के उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में आरबीएस पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अमृता कुमारी सिसोदिया, सीमा कुमारी, अनुराग पॉल, अज़हर खान, वीरेंद्र सिंह, शकील अहमद आदि शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!