
शहर कालावाली के लिटिल एंजेल स्कूल में सीएम फ्लाइंग व अन्य विभाग ने की रेड
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
सीआइडी, शिक्षा व RTA विभाग की अनियमितताएं को लेकर प्राइवेट स्कूल पर बड़ी कार्यवाही
शहर कलावाली के तख्तमल रोड पर स्थित लिटिल एंजेल स्कूल में उस समय हड़क मच गया। सी एम फ्लाइंग टीम द्वारा एस आई राजेश कुमार की अगुवाई में , सीआईडी विभाग विनोद कुमार बी ईओ औढ़ा व नरेंद्र राठी RTA विभाग द्वारा लिटिल एंजल एजुकेशनल ट्रस्ट ( सीता देवी स्कूल ) कालांवाली का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त जानकारी के अनुसार लिटिल एंजिल स्कूल जो पांचवी कक्षा तक मान्यता है जबकि लिटिल एंजिल स्कूल को कक्षा 8वीं तक संचालित किया जा रहा थाl इस दौरान स्कूल बस के कागजातों की जांच मे अनियमता पाई गई। जिसके चलते 49500 रुपए के चालान किए गऐ हैं। सीएम फ्लाईंग अधिकारी ने बताया कि इसकी गहिनता से जांच कि जाऐगी एवं शिक्षा विभाग द्वारा अलग से बड़ी कार्यवाही की जाएगी।