
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा मझिआंव: दशहरा पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मझिआंव थाना परिसर में 20सितंबर को शांति समिति की बैठक बुलाई गई है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि शांति समिति की बैठक 20 सितंबर को 4:00 बजे से थाना परिसर में प्रारंभ हो जाएगी.थाना प्रभारी ने नगर पालिका सहित थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल प्रभारियों एवं शांति समिति के सददयों से बैठक में शामिल होने की अपील की गई है.

थाना प्रभारी ने बताया कि दशहरा त्योहार को लेकर शांति समिति की जिला स्तरीय बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में गढ़वा स्थित समाहरणालय परिसर में 23 सितंबर को बुलाई गई है.जिसमे मझिआंव थाना क्षेत्र के संजय सिंह, संजय प्रसाद, पवन कुमार, इबरार खान एवं ताजुदीन खान को बुलाया गया है. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से प्रखंड एवं जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में अनिवार्य रूप से पहुंचने की अपील की है.













