
समृद्ध भारत देश का अपना हिंदी दैनिक अखबार
वंदे भारत लाइव न्यूज़
विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार
श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट हरिद्वार के तत्वाधान में जी० एम० आंगनवाड़ी, विष्णु लोक कॉलोनी में आई कैंप का आयोजन

कर ट्रस्ट द्वारा आज 10 मरीज के आंखों के ऑपरेशन कराए गए जिनको लेंस और चश्मा के साथ-साथ दवाइयां की सुविधा भी ट्रस्ट के द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑपरेशन कराने में अभूतपुर योगदान डॉ रणवीर सिंह (ए०सी०एम०ओ), डॉ सोनी, डॉक्टर सुब्रतो अरोड़ा, योगेंद्र यादव, नागेंद्र सिंह (ऑप्टोमेट्रिस्ट), रजत जैन (एडवोकेट), सुरेंद्र त्यागी, सुनील चौधरी, मंजू बालियां, प्रतिभा गोस्वामी (सुपरवाइजर) , पूजा शर्मा जी o एमo(आंगनवाड़ी) डॉ नीरज सिंघल का रहा।
श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रजत जैन ने कहा कि हर हफ्ते ट्रस्ट कैंप लगाएगी उन्होंने बताया कि मार्च तक 100 ऑपरेशन का लक्ष्य इस बार ट्रस्ट पूर्ण करेंगी।
ट्रस्ट निरंतर जनहित में अनेकों कार्य कर रहा है नर सेवा को नारायण सेवा मानते हुए संकल्पित श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट बच्चों की पढ़ाई से लेकर बच्चों की ड्रेस कंप्यूटर और राष्ट्रीय हित में आर्मी ट्रेनिंग जैसी कार्य भी ट्रस्ट के द्वारा निरंतर अग्रसर है।










