
बदायूं जिले के तहसील बिसौली में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्राचीन रामलीला मैदान में किया जा रहा है। देश व विदेश में विख्यात श्री इंद्रेश महाराज जी के मुखारबिंद अमृतमय वाणी से कथा का विमोचन हो रहा है । आज श्री मद भागवत कथा का छठवां दिन है। कथा को सुनने के लिए लोग बरेली कासगंज बदायूं चंदौसी व आस पास क्षेत्र दूर दूर से भक्तगण आ रहे हैं और भगवान की अमृतमय कथा का गुरु जी की वाणी से आनन्द व अपना जीवन धन्य बना रहे है। भगवान की कथा बड़े धूम धाम से हो रही है दोपहर 1से 5 तक का समय दिया गया है।









