A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

श्री शनि मंदिर के महाआरती में हुऐ शामिल श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार

श्री शनि मंदिर की महाआरती में हुए शामिल श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार

शनि जयंती पर महाआरती में लोगों की उपस्थिति ने धार्मिक जागरण दिया संदेश… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

शक्ति जिला-श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ने पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव में अगुवाई में शनि जयंती पर श्री शनि मंदिर की महाआरती में शामिल होकर श्री शनि देव को इक्यावन दीपों की महाआरती समर्पित किया।

पश्चात महाआरती में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश वैष्णव ने कहा कि आज शनि जयंती पर हनुमान मंदिर परिवार के साथ महाआरती में शामिल होना हमारे लिए परम सौभाग्य है इस हेतु श्री शनि मंदिर परिवार साधुवाद के पात्र हैं तो वहीं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि

शनि जयंती पर महाआरती में लोगों की उपस्थिति ने धार्मिक जागरण का संदेश दिया है जिस प्रकार श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में महाआरती को अंचल प्रतिसाद मिल रहा है उसी प्रकार आज श्री शनि मंदिर में लोगों की आस्था नजर आई तथ धार्मिक जागरण इस महती प्रयास हेतु श्री शनि मंदिर परिवार का कार्य सराहनीय रहा।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी विक्की गोस्वामी महाराज ने भव्य आरती एवम् पूजन संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद (कोंडके) मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा फोटोग्राफी अमित तंबोली किया।आज शनि जयंती पर प्रातः से मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और लगभग २०० ज्योति कलश प्रज्जवलित किया एवम महाआरती के उपरांत रात्रि में नगर के सामाजिक बंधुओं ने भव्य भोग भंडारा का आयोजन किया गया जहां ने लोगों ने आनंद के साथ भोग प्रसाद ग्रहण किया।

शनि जयंती और महाआरती आयोजन को सफल बनाने में श्री सिद्ध हनुमान परिवार से रविंद्र महाराज, गिरधर पटेल, महेंद्र गबेल,सोनू देवांगन,संतोष देवांगन, अरविंद देवांगन, वीरेंद्र देवांगन, पप्पू खर्रा एवम श्री शनि मंदिर परिवार गजाधर गोस्वामी, गोवर्धन देवांगन, कृष्ण देवांगन, समीर यादव, आशा यादव आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

विदित हो कि नगर के गणेश वन सरोवर के तट पर अवस्थित श्री शनि मंदिर विगत साल में अपने रजत जयंती उत्सव मना चुका है जहां सामने श्री महादेव जी एवम् मां दुर्गा का भव्य मंदिर भी स्थित है तथा प्रतिदिन श्रद्धालुओं के द्वारा दर्शन पूजा किया जाता है।
आज रात्रि में आयोजन के पलों उपस्थित लोगों ने इस देव स्थान की महत्ता को देखे हुए नगर पालिका की ओर से लाइटिंग के साथ सौंदर्यीकरण किए जाने आग्रह किया है ताकि लोगों के धार्मिक आस्था के साथ सपरिवार टहलने का आनंद प्राप्त हो सके क्योंकि इसी स्थान पर नगर पालिका के द्वारा तट पर उद्यान सह व्यायाम शाला बनाया गया है जहां देखरेख के अभाव में अव्यवस्था का आलम है। महाआरती में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार से संध्या, लिली, सुनीता, मनीषा, अनीता, सीता, शकुंतला आदि बहन दीप प्रज्जवलन में शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!