
*संदिग्ध परिस्थिति में एनटीपीसी के CISF जवान की मौत।*
*सोनभद्र/शक्तिनगर थाना क्षेत्र की एनटीपीसी परियोजना में पदस्थ एक CISF जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।*
जानकारी के अनुसार पता चला है कि CISF जवान बिहार आरा जिला का रहने वाला महेश कुमार बताया जा रहा है उम्र लगभग 36 वर्ष बताया गया है!
वहीं सूत्रों के माने तो CISF द्वारा एक सुसाइड नोट घर में छोड़कर आत्महत्या करने गया था।जो कि सारा एनटीपीसी विभाग मामले को लीपापोती में लगी हुई है।*
वहीं सूत्रों को माने तो CISF जवान की पत्नी पर विभागीय दबाव बनाया जा रहा है की सुसाइड नोट सार्वजनिक ना हो सके।*
शव को एनटीपीसी संजीवनी हॉस्पिटल में रखा गया है अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी पुलिस लगी हुई है।
इस विषय में एनटीपीसी विजिलेंस विभाग को फोन लगाया गया लेकिन वह फोन नहीं उठाएं ना ही किसी पत्रकार को कोई जानकारी दे रहे हैं।
अब देखना यह है कि सोनभद्र पुलिस एवं GRP इस मामले को गंभीरता से लेकर जाच कर पीड़ित को न्याय दिला पाती है या परियोजना द्वारा लिपापोती किया जाता है।*













