A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

सक्षम आंगनबाड़ी अभियान से सवर रहा नौनिहालों का भविष्य – विधायक लारिया

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * मुख्यमंत्री की मंशानुसार प्रदेश के बच्चों को आधुनिक शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प को नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया तेजी से धरातल पर उतार रहे हैं।सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र योजना’ के अंतर्गत विधायक लारिया ने आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्मार्ट टीवी का वितरण किया। विधायक लारिया के प्रयासों से महिला एवं बाल विकास परियोजना (सागर ग्रामीण) के तहत कुल 48 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन ‘सक्षम आंगनबाड़ी’ के रूप में किया गया है। इन केंद्रों को आधुनिक मापदंडों पर विकसित किया जा रहा है। योजना के द्वितीय चरण में विधायक लारिया ने 11 केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान किए। इन टीवी के माध्यम से अब बच्चे खेल-खेल में डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। विधायक लारिया ने इस अवसर पर कहा कि सक्षम आंगनबाड़ी योजना का उद्देश्य केवल उपकरण बांटना नहीं, बल्कि बच्चों के लिए एक स्वस्थ और शिक्षाप्रद वातावरण तैयार करना है। इस योजना के तहत चयनित केंद्रों पर सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं,स्मार्ट टीवी रोचक ढंग से प्रारंभिक शिक्षा वॉटर प्यूरीफायर बच्चों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु,पोषण वाटिका ताजी और जैविक सब्जियों के माध्यम से कुपोषण को दूर करने के लिए एवं सोक पिट स्वच्छता और बेहतर जल प्रबंधन के लिए। विधायक लारिया ने कहा हमारा लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में पीछे न रहे। स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चे तकनीक से जुड़ेंगे और आंगनबाड़ियों के प्रति उनका आकर्षण बढ़ेगा। शासन की इस योजना से आंगनबाड़ी केंद्र अब केवल पोषण केंद्र न रहकर ‘स्मार्ट लर्निंग सेंटर’ के रूप में पहचान बना रहे हैं।इस पहल से क्षेत्रीय नागरिकों और अभिभावकों में हर्ष है। लोगों का मानना है कि विधायक के प्रयासों से सागर ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ियों की तस्वीर बदल रही है, जो भविष्य की एक सशक्त पीढ़ी निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी विजय जैन, आंगनबाड़ी सहायिका उषा नगाइच,कली ठाकुर, मनीषा यादव,आशीष सिंह सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!