A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोरामगढ़सरायकेला

सगमा प्रखंड में कलश यात्रा के साथ शारदीय नवरात्र की हुई शुरुआत, भक्ति गीतों से गुंजा क्षेत्र

सगमा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सोमवार को धूमधाम के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई। परंपरा के अनुसार नवरात्रि से पूर्व पूजा पंडालों से बैंड-बाजा और डीजे की धुन पर कलश यात्रा निकाली गई।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा सगमा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सोमवार को धूमधाम के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई। परंपरा के अनुसार नवरात्रि से पूर्व पूजा पंडालों से बैंड-बाजा और डीजे की धुन पर कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने नदियों, तालाबों और कुंओं से पवित्र जल भरकर उसे विधिवत पूजा पंडालों में स्थापित किया। कलश स्थापना के साथ ही पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया और “जय माता दी” के नारों से गली-गली गूंज उठी।

प्रखंड मुख्यालय सगमा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सगमा के पूजा पंडाल से श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। इसी तरह बालहा, कटकर कला, गदकवा, शारदा गांव उभका और पुतुर स्थित जय बजरंगबली दुर्गा पूजा समिति के श्रद्धालुओं ने भी उतमहि नदी से उत्साहपूर्वक जलभरी कार्यक्रम का आयोजन किया। कलश यात्रा के दौरान भक्तों ने परंपरागत विधि-विधान का पालन किया और ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य करते हुए मां दुर्गा की जयकारे लगाए।

वहीं सोनडिहा, घघरी, बिरवल और मकरी पूजा पंडाल के श्रद्धालुओं ने मालिया नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भरकर कलश स्थापित किया। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। कलश स्थापना के साथ ही भक्तिमय गीतों से क्षेत्र का वातावरण मंगलमय हो उठा और पूजा पंडालों में विशेष रौनक दिखाई दी।

इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। इनमें कटहर मुखिया कलावती देवी,पूर्व प्रखंड उप प्रमुख संजय यादव, दिनेश यादव, आलोक कांत यादव, शिक्षक मनोज यादव, विमलेश चंद्रवंशी, बुल्लू प्रसाद यादव, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, ललित प्रजापति, ओमप्रकाश बैठा, अजीत बैठा, नेपाल यादव, सुरेंद्र यादव, मुकेश प्रजापति, राहुल यादव, सोना यादव, रविकांत यादव, शशि यादव, विशाल कुमार, पवन चंद्रवंशी, भानु कुमार, सोहन यादव, अर्जुन प्रजापति, जितेंद्र यादव, वकील प्रजापति, सुशील कुमार, बलवीर यादव, मनीष कुमार, राम बच्चन यादव, रौशन कुमार और दिब्यांशु यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में नवरात्र के पहले दिन से ही उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। पूजा पंडालों में भक्ति गीतों और मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण गूंजायमान रहा, जिससे हर ओर आस्था और श्रद्धा की अद्भुत छटा बिखरी रही।

Back to top button
error: Content is protected !!