
सड़क हादसे में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत, लगन टीका में जा रहे थे शामिल होने
मटसेना (फिरोजाबाद)। थाना मटसेना क्षेत्र के गांव जमालपुर के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे लगन टीका कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, मृतक पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (35 वर्ष) पुत्र हर प्रसाद और उनका बेटा सुमित प्रताप (14 वर्ष) निवासी गढ़ी पुरानी, थाना नारखी, बाइक से लादुरपुर चकरपुर क्षेत्र में एक लगन टीका कार्यक्रम में जा रहे थे। जैसे ही वे गांव जमालपुर के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
पुष्पेंद्र की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।







