
- सनातन संस्कार अभियान को सुव्यवस्थित एवम् सुचारु रूप से प्रचार-प्रसार के माध्यम से संचालित करने के लिए श्री आर०डी० शर्मा काकड़ा, निवासी-छोटी खाटू, जिला-नागौर (राजस्थान) को राष्ट्रीय प्रचार मन्त्री के दायित्व पर मनोनीत करते हुए निर्देशित किया जाता है कि सम्पूर्ण भारत में राज्यवार संगठन का गठन कर सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया जाये । समिति गठन कर कार्यकारिणी पदाधिकारियों की सूची अनुमोदन हेतु मुख्यालय को प्रेषित किया जाये ।















