A2Z सभी खबर सभी जिले की

समर कैंप में खूब आनंद ले रहे हैं बच्चे

शाहगंज, जौनपुर। व्यक्तित्व विकास की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक होटल में दो दिवसीय समर कैंप “समर क्वेस्ट” का शुभांरम्भ शनिवार को किया गया। जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।

समर कैंप के उद्घाटन समारोह की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. डी के गुप्ता व विशिष्ट अतिथि होम्योपैथी चिकित्सक डा. अनवर आलम, आप नेता विनोद कुमार प्रजापति, पूर्व मंडल अध्यक्ष रुपेश जायसवाल आदि गणमान्य लोगों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया।संस्था के अध्यक्ष जेसी विनायक गुप्ता ने बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से आयोजित हो रहे समर कैंप के दौरान होने वाले प्रशिक्षण सत्र की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था के राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय रुंथला, सहायक प्रशिक्षक आशना सैनी,व गुलाम साबिर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्रशिक्षण देंगे। समर कैंप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष अखलाक खान ने किया।

इस मौके पर उमेश चंद्र तिवारी गुरू जी, जितेंद्र सिंह, मनीष अग्रहरि, आनंद गुप्ता, शिव कुमारी गुप्ता, राजकुमार अनमोल, अस्मित सेठ, अरविंद कुमार, रविशंकर चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, मिन्हाज एराकी, इकरार खान, बिजेन्द्र अग्रहरि, डॉ. सौम्या अग्रहरि, शिप्रा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!