
सरस्वती शिशु मंदिर मां डोकरीबूढ़ी बाल संस्कार शिक्षण संस्थान गोहरापदर के तीन विद्यार्थियों का हुआ नवोदय में चयन l
गरियाबंद – ईश्वर सिंह यादव
2025 में पीएम श्री नवोदय विद्यालय परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें से सरस्वती शिशु मंदिर गोहरापदर के तीन विद्यार्थी ने परीक्षा देकर चयन हुए हैं, नवोदय में चयन होने पर चयन हुए विद्यार्थियों में बहन अपर्णा दीवान पिता श्री नंदकुमार दीवान माता श्रीमती पायल दीवान, बहन पुष्पांजलि यादव पिता श्री चंदूलाल यादव माता श्रीमती जयंती यादव, भैया शिवांश कन्नोजे पिता श्री विक्की कन्नोज़े माता श्रीमती दीपिका कन्नौजे को पालक सदस्य विद्यार्थियों व आचार्य, दीदी जी को धन्यवाद देते हुए बधाई दे रहें हैं l सरस्वती शिशु मंदिर गोहरापदर में तीन बच्चों का नवोदय में चयन होने पर विद्यार्थियों के माता पिता ने बच्चों को बधाई देते हुए मां डोकरीबूढ़ी बाल संस्कार शिक्षण संस्थान के आचार्य एवं दीदी जी को भी बधाई दे रहें हैं और नवोदय में चयन हुए विद्यार्थियों को उनकी उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं l