
चित्रसेन घृतलहरे, 11 दिसम्बर 2025//जिले में सतत् निगरानी रखने और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सारंगढ़ पुलिस ने शहर में हाईटेक एकीकृत कैमरा निगरानी प्रणाली की शुरुआत कर दी है। जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने आज ‘सारबिला दृष्टि’ नामक इस अत्याधुनिक सिस्टम का विधिवत शुभारंभ किया।
37 AI आधारित कैमरे करेंगे चौबीसों घंटे निगरानी
हाईटेक प्रणाली के तहत शहर में 30 नए एवं 7 पुराने AI आधारित NPR कैमरे लगाए गए हैं, जो वाहन नंबर प्लेट पहचानने, संदिग्ध गतिविधियों को पकड़ने और रियल-टाइम अलर्ट देने में सक्षम हैं। इन कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग जिले के नियंत्रण कक्ष (Control Room) से की जा रही है, जिससे किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी।
छोटी-बड़ी घटनाओं पर अब प्रशासन की नज़र और भी सतर्क
बीते दिनों लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं, यातायात उल्लंघनों और आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने शहर को आधुनिक डिजिटल सुरक्षा चक्र से जोड़ दिया है। अधिकारियों का मानना है कि नई निगरानी व्यवस्था से अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार होगा और शहरवासियों की सुरक्षा में बड़ा कदम साबित होगा।
मुख्य चौक-चौराहों पर हाई-क्वालिटी कैमरों की तैनाती
कैमरे शहर के प्रमुख चौक-चौराहों —
भारत माता चौक,रायगढ़ रोड,गढ़चौक,बस स्टैंड,दानसरा सहित सभी मुख्य एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर लगाए गए हैं। इनसे न सिर्फ सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि यातायात व्यवस्था भी और अधिक सुव्यवस्थित होगी।
सुरक्षा और सुविधा दोनों में मिलेगा लाभ
सारबिला दृष्टि प्रणाली के माध्यम से
सड़क दुर्घटनाओं की तत्काल रिकॉर्डिंग,
नियम उल्लंघन पर स्वतः कार्यवाही,
अपराधियों की पहचान में तेजी,
तथा शहर के हर कोने की रियल-टाइम निगरानी
संभव हो सकेगी।
अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि नए सिस्टम से सारंगढ़ शहर अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और अपराध मुक्त वातावरण की ओर अग्रसर होगा।













