

सिंगरौली:संकल्प से समाधान अभियान में अब तक 7066 आवेदन पत्र दर्ज।
संकल्प से समाधान अभियान में अब तक 7066 आवेदन पत्र दर्ज.
सिंगरौली 28 जनवरी 2026:जिले में आमजनता के आवेदन पत्रों का निराकरण करने तथा विकास योजनाओं की पात्रता के अनुसार आवेदन पत्र भरवाने के लिए संकल्प से समाधान अभियान चलाया जा रहा है।
जिले भर में यह अभियान 12 जनवरी से 31 मार्च तक चार चरणों में चलाया जा रहा है।
अभियान के प्रथम चरण में नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आमजनता से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।
इस संबंध में कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने बताया कि अब तक संकल्प से समाधान शिविरों में आमजनता से 7066 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में लगाए जा रहे शिविरों में विकासखण्ड बैढ़न में 1879 विकासखण्ड देवसर में 1435 विकासखण्ड चितरंगी में 2821 में आवदेन पत्र दर्ज हुए हैं।
शहरी क्षेत्रों में नगर निगम सिंगरौली में 704 नगर परिषद बरगवा में 85 नगर परिषद सरई में 142 आवेदन पत्र दर्ज किए गए हैं।
इन आवेदन पत्रों में कार्रवाही करते हुये 1710 प्रकरणो का निराकरण किया जा चुका है एवं लंबित प्रकरणो पर निराकरण की कार्रवाही जारी है।



