मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली: शहर को सुव्यवस्थित बनाने और आदर्श शहर के रूप में विकास करने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित।

Oplus_131072

 

­

सिंगरौली: शहर को सुव्यवस्थित बनाने और आदर्श शहर के रूप में विकास करने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित।

( जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली अमरेन्द्र शुक्ला )

  • बाईपास निर्माण सहित नगरीय क्षेत्र के विस्तारीकरण के संबध में की गई चर्चा।

 

सिंगरौली : सिंगरौली विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित नगरीय विकास योजना अंतर्गत मास्टर प्लान के तहत किए जाने वाले नगर नियोजन के कार्यो को मूर्त रूप देने के  साथ साथ शहर को सुव्यवस्थित बनाने और आदर्श शहर के रूप में विकास करने के लिए कलेक्टर श्री गौरव बैनल अध्यक्षता एवं सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिलीप शाह के गरिमामय उपस्थिती में कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक आयोजित हुई।

बैठक में विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाए जिनमें अटल आवास योजना बरगवा, प्राधिकरण प्लाजा,पंडित दीनदयाल आवासीय योजना पंजरेह के प्रगति की समीक्षा की गई।  एवं कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया कि संचालित योजनाओ को समय पर पूर्ण करे।

बैठक के दौरान में मास्टर प्लान 2031 की समीक्षा करते हुयें कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मास्टर प्लान में प्रस्तावित बाईपास सड़क एवं प्राधिकरण द्वारा किए जाने वाले नवीन नगरीय विकास कार्यो का एलाईमेंट कर नगरीय क्षेत्र के समुचित विकास किए जाने हेतु योजना तैयार करे। उन्होने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर प्रीलीमनरी सर्वे कर बाईपास सड़क के समीप खाली जमीनो पर प्लांटिग किए जाने हेतु विस्तार पूर्वक प्लान तैयार करे।  तथा कार्यपालन सिंगरौली विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि प्राधिकरण द्वारा प्राप्त भू खण्ड की प्लाटिंग कर एनसीएल को 20 प्रतिशत प्लाट निर्धारित की गई राशि के तहत उपलब्ध कराये। ताकि एनसीएल से विस्थापित हो रहे परिवारो को प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिए कि मास्टर प्लान के तहत जो बाईपास है इसके अलावे भी अन्य वैकल्पिक बाईपास बनाये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करे ताकि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सके।

कलेक्टर ने बैठक में शहर को सुव्यवस्थित बनाने और आदर्श शहर के रूप में विकशित करने के लिए विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि तैयार किए जाने वाल कार्य योजना इस प्रकार तैयार करे कि शहर के विकास को गति मिल सके। काचन रिवर फ्राट प्रस्तावित योजना के क्रियान्वय की जानकारी लेने के पश्चात कहा कि यह एक बेहतरीन प्रस्ताव है इस प्रास्ताव के माध्यम से न केवल नदी का जीर्णोद्धार होगा बल्कि शहरवासियों को सुव्यवस्थित सास्कृतिक एवं मनोरंजन का भी केन्द्र उपलब्ध हो सकेगा। इस परियोजना के माध्यम से योग सेंटर एवं क्लीनिक सेवाओ से युक्त  मेडिकल पार्क के साथ साथ मनोरंजन पर आधारित जागिंग ट्रेक एवं बच्चो के खेल कूद के लिए एक उचित स्थल भी मिलेगा।  उन्होने निर्देश दिए कि सभी योजनाओ का प्रस्ताव तैयार कर 7 दिवस में प्रस्तुत करे ताकि शहर के समुचित विकास एवं यातायात व्यवस्था को सुगमता पूर्वक संचालित किया जा सके। बैठक के दौरान एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधव, तहसीलदार अभिषेक यादव, विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री अरविंद मंडराई, सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग संजय श्रीवास्तव, नगर निगम के उपयंत्री विपिन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!