
धनबाद:सिंदरी के पत्रकार राहुल पाण्डेय पर शुक्रवार की शाम लगभग दर्जन भर युवकों ने अचानक हमला कर दिया। उक्त हमले के कारण पत्रकार राहुल पाण्डेय धायल हो गये। हमला करने के क्रम में उनके बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया उनके गले से सोना का चेन भी छिनतई कर लिया। इस हमले के कारण पत्रकार राहुल पाण्डेय को चोट भी लगी है। पत्रकार राहुल पाण्डेय ने शनिवार 4 अक्टूबर को घटने के संबंध में एक लिखित शिकायत सिंदरी थाना में दिया है।थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत दर्ज हुआ है मामले को लेकर जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।












