
अजीत मिश्रा (खोजी)
कप्तानगंज – बस्ती
सीएमओ डॉ राजीव निगम के मिलीभगत से डेंटल डाक्टर सारा वतूल घर बैठकर कर रही ड्यूटी। डेंटल डॉक्टर सारा वतूल का घर पर बैठकर ड्यूटी करने पर भी तैनात अस्पताल में लग रही फर्जी हाजिरी। फर्जी हाजिरी के सहारे डेंटल डॉक्टर सारा वतूल प्राप्त कर रही प्रतिमाह लाखों रुपए वेतन।
डेंटल डॉक्टर सारा वतूल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में है तैनात , अटैच कराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में है डेंटल डॉक्टर के पद पर कार्यरत। डेंटल डॉक्टर सारा वतूल के ड्यूटी से गायब रहने पर दांत से संबंधित मरीजों को इलाज करने में हो रही परेशानियां।डेंटल डॉक्टर सारा वतूल सीएचसी कप्तानगंज व पीएचसी बहादुरपुर ड्यूटी के नाम पर कर रहे खेल। उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंककर डेंटल डॉक्टर सारा वतूल घर बैठकर काट रही मलाई। डेंटल डॉक्टर सारा वतूल के कारनामों को लेकर जिले में बना चर्चा का विषय।
जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में है मस्त , डेंटल डॉक्टर सारा वतूल का डियूटी से गायब रहने का जुगाड़ चल रहा है सफल।बस्ती जिले के अंतर्गत सीएचसी कप्तानगंज पर तैनात व पीएचसी बहादुरपुर पर अटैच डॉक्टर सारा वतूल के ड्यूटी से गायब रहने से जुड़ा मामला ।