A2Z सभी खबर सभी जिले की

सीमा सशस्त्र बल के जवानो को मिला बड़ी सफलता पिकप सहित खाद तस्कर गिरफ्तार*

*सीमा सशस्त्र बल के जवानो को मिला बड़ी सफलता पिकप सहित खाद तस्कर गिरफ्तार*

पंकज चौबे सिद्धार्थनगर
*सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने नाका के दौरान तस्करी के लिए नेपाल ले जा रहे 63 बोरी यूरिया खाद, 01 पिकअप, 01 मोटरसाइकिल के साथ 02 व्यक्तियों पकड़ा I*
*_दिनांक 03.01.2026 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी कोटिया के जवानों ने नाका गश्त के दौरान 01 पिकअप के साथ 60 बोरी यूरिया खाद के साथ 01 व्यक्ति को पकड़ाI सूचना प्राप्त हुआ कि महथा गाँव के रास्ते सीमा स्तम्भ संख्या 560 के समीप से खाद की तस्करी होने वाली है I प्राप्त सूचना के तहत सीमा चौकी कोटिया से विशेष नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए और कोटिया गणेशपुर रोड पर देखा कि एक चार पहिया वाहन नेपाल की ओर जा रहा है। संदेह के आधार पर नाका दल द्वारा वाहन को रोककर वाहन को चेक किया गया तो उसमे यूरिया खाद पाया गया I नाका दल द्वारा गहनता से चेक किया गया और खाद की बोरियो की गिनाती किया गया तो पिकअप वाहन पर 60 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ I *_चालक से पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम शौकत अली, उम्र- 45 वर्ष, पुत्र-चौधरी, ग्राम- महथा, थाना- शोहरतगढ़, जिला- सिद्धार्थनगर बताया और खाद के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वह ये खाद महथा गाँव भारत से लेकर नेपाल के अलगी गाँव में उच्च दर पर बेचने के लिए ले जा रहा था_* I
*_सूत्रों के अनुसार शौकत अली पर पहले भी खाद तस्करी का शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही किया जा चुका यह बहुत बड़ा खाद तस्कर हैं जो दूर दूर खाद लाकर अपने घर पर इकट्ठा करता हैं फिर मौका पाकर अपने ही वाहन से नेपाल पहुँचाकर मोटा लाभ कमाता हैं_*
*_इसी क्रम में सीमा चौकी धनौरा और पुलिस की संयुक्त विशेष नाका दल ने सूचना के आधार पर सीमा स्तम्भ संख्या 558 के नजदीक 03 बोरी यूरिया खाद और एक मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा पूछ-ताछ करने पर पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम राम किशोर कुर्मी, उम्र- 30 वर्ष, पुत्र- बच्चू लाल चौधरी ग्राम-चौहट्टा, पोस्ट- महाराजगंज जिला कपिलवस्तु नेपाल बताया I पकडे गए व्यक्ति से बरामद खाद से सम्बंधित दस्तावेज माँगा गया लेकिन उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया_* I
*_तत्पश्चात, दोनों नाका दल द्वारा बरामद कुल 63 बोरी यूरिया खाद, 01 पिकअप, 01 मोटरसाइकिल के साथ 02 व्यक्तियों को उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी, जनपद-सिद्धार्थनगर को सुपुर्द कर दिया गया_* I
*_भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है जिसके फलस्वरूप एस.एस.बी द्वारा लगातार भारत –नेपाल सीमा पर अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान,मानव तस्करी,नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमे सम्बंधित संलिप्त व्यक्तियों पर आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है_* l

Back to top button
error: Content is protected !!