
कुशीनगर, सुकरौली राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
कुशीनगर/ सुकरौली बाजार,क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय सुकरौली की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई स्वामी विवेकानंद के विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत बढ़या बुजुर्ग स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रातः योगाभ्यास से हुई। इसके बाद परिसर की साफ-सफाई की गई और जलपान किया गया। इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने देऊर चौराहा होते हुए शंखापार गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। पांच टीमों में विभाजित स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर महिलाओं और बुजुर्गों को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी को लेकर प्रेरित किया।दोपहर 1 बजे शिविरार्थी वापस लौटे, जिसके बाद भोजन एवं विश्राम किया गया। दोपहर बाद “समाज में व्याप्त बुराइयों का निराकरण” विषय पर बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें समाज सुधार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर आधारित नाटक और गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कौशल किशोर तिवारी के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।