A2Z सभी खबर सभी जिले की

सोनभद्र में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बिखेरा हुनर

62 विद्यालयों के 248 विद्यार्थियों ने 105 मॉडल प्रस्तुत किए, अतिथियों ने की सराहना

 सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
जिला अधिकारी के निर्देशन में 27 सितम्बर 2025  दिन शनिवार को जिला स्तरीय समग्र शिक्षा माध्यमिक एवं जिला विद्यालय क्लब की संयुक्त विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया,जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बच्चों के प्रस्तुत मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया।
प्रदर्शनी की विशेषताएं कुल विद्यालय : 62 प्रस्तुत मॉडल : 105प्रतिभागी : 248 विद्यार्थी/शिक्षक जूनियर वर्ग (कक्षा 9-10) : 70 मॉडल सीनियर वर्ग (कक्षा 11-12) : 35 मॉडल परिणाम – समग्र शिक्षा विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग (कक्षा 9-10): प्रथम – संत जोसेफ स्कूल, शक्तिनगर द्वितीय – डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज तृतीय – पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, दुद्धी
सीनियर वर्ग (कक्षा 11-12): प्रथम – आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज, रेनूसागर द्वितीय – संत जोसेफ स्कूल, शक्तिनगर तृतीय – राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दुद्धी जिला विज्ञान क्लब पुरस्कार प्रथम : अनुराग सिंह (संत जोसेफ स्कूल शक्तिनगर) – ₹5000द्वितीय : आकाश राय (ए.बी.आर. पब्लिक स्कूल रेनुकूट) – ₹3000तृतीय : साधना सिंह (आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज रेनूसागर) – ₹2000चतुर्थ : आस्था लोधी (संत जोसेफ स्कूल शक्तिनगर) – ₹1000पंचम : सूरज कुमार व शहजाद साहब (उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़) – ₹1000 निर्णायक मंडल मॉडल का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया जिसमें शामिल रहे –डॉ. रितिका श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी डॉ. अतुल सिंह, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज गुरमुरा जितेंद्र सिंह, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज गुरमुरा राकेश कुमार, प्रवक्ता पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज मुड़ीलाडीह गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख थे –
अजय कुमार सिंह (प्रधानाचार्य, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी)अनिल राम (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी)डा रितिका श्रीवास्तव (प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी)
अलका वर्मा (प्रधानाचार्या, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा)शिशिर कुमार (प्रधानाचार्य, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कोन)शैलेन्द्र चतुर्वेदी (प्रधानाचार्य, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज रामगढ़)
तथा अन्य कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकगण।
बड़ी सहभागिता
इस प्रदर्शनी में लगभग 250 छात्र-छात्राओं और 150 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। अतिथियों ने कहा कि यह आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करने में मील का पत्थर साबित होगा। यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा दिखाने का मंच बनी और जिले के भविष्य के वैज्ञानिकों को नई दिशा देने वाली साबित हुई।

Back to top button
error: Content is protected !!