A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनदेशराजस्थानसमाचारस्थानीय समाचार

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित

जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बांगड़ अस्पताल चौराहा पर श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान

स्वच्छता अभियान मे भाग लेते लेते हुए आम जन

डीडवाना-कुचामन   राजस्थान सरकार के  निर्देशानुसार    चलाए जा रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को डीडवाना जिला मुख्यालय पर श्रमदान किया गया।

अभियान के तहत जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल से स्टेशन रोड तक गन्दगी कचरे से मुक्त करने के लिए श्रमदान किया, जिला कलक्टर जिला व प्रशासन अधिकारियों ने तगारियां फावड़े भी चलाए। उन्होंने बिखरे कचरे को एकत्रित किया,तथा सड़क उसके आसपास बिखरे पड़े कचरे को उठाकर हटाया। वहीं चारों ओर बिखरे प्लास्टिक, घास-फूस, प्लास्टिक बैलियों, कंटीली झाड़ियों सहित कचरे को भी एकत्रित कर नष्ट किया,जिला कलेक्टर का यह प्रयास न केवल स्वच्छता का प्रतीक बना है, बल्कि जन भागीदारी प्रशासनिक समर्पण का भी सशक्त उदाहरण है। श्रमदान से लोगों में भी जन चेतना का संचार होगा स्वच्छता के प्रति जागरूक होगी।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान आरंभ किया गया है, जिले में सफाई अभियान बहुत पहले से ही आरंभ कर दिया था, डीडवाना शहर ही नहीं कुचामन मकराना परबतसर कई जगह समस्या है,उनका धीरे-धीरे निस्तारण किया का रहा है,आने वाले समय में जो राज्य सरकार की मंशा है, स्वच्छता उच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, आम जनता को भी समझाया जा रहा है, कर्मचारियों अधिकारियों को भी समझाया जा रहा है, हर व्यक्ति कचरे का संग्रहण तरीके से करेगा,हर जगह कचरा नहीं फैलाएगा, कचरे का बराबर संग्रहण होता रहेगा, कचरे का डिस्पोजल करने का तरीका भी होगा तो निश्चित तौर पर शहर साफ होगा, कई तरह की बीमारीयो से मुक्ति मिलेगी।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया,नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों व सफाई कर्मचारियों ने की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मो.नं . 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!