A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमहाराष्ट्र

हरियाणा एवं जम्मू-कश्मीर मे विधानसभा चुनाव की घोषणा

चुनाव आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा के लिए विधानसभा चुनाव के तारीखो की घोषणा कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर मे एक दशक के बाद पहली बार विधानसभा के लिए चुनाव होने जा रहा है। यहा का चुनाव महत्वपूर्ण होगा। जम्मू-कश्मीर मे18 ‘सितंबर से चुनाव शुरू होगे जो कि तीन चरणो मे कराये जायेगे। हरियाणा विधानसभा के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा। हरियाणा मे एक ही चरण मे चुनाव संपन्न होगा। दोनो जगहो की मतगणना एक साथ 04 अक्टूबर को होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियो ने चुनाव तैयारियो का जायजा लेने कुछ ही दिन पहले दोनो राज्यो का दौरा किया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 30 सितंबर 2024 तक कारने के दिशा-निर्देश दिये गये थे। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल नवम्बर 2024 को समाप्त हो जायेगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा नही की गई। राज्य मे हुए भारी बारिश एवं आने वाले तयोहारो को ध्यान मे रखते हुए दिवाली के बाद महाराष्ट्र मे चुनाव कराये जा सकते है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!