
दिल्ली और NCR मे बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को देखते हुए एहतियात के तोर पर GRAP -3 के तहत पाबंदियों के बाद शिक्षा निदेशालय, हरियाणा ने सभी जिलों के DC को आदेश जारी किये है कि अपने जिले मे वायु की गुणवता को देखते हुए वह 5वी तक के बच्चो के लिए ऑफ लाइन क्लासिस बंद करने और निर्णय ले सकते है।इस समय दिल्ली और NCR मे वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चूका है।














