
हाथरस पुरदिलनगर कस्बे के मोहल्ला पटवारी गेट में रामलीला ग्राउंड में रामलीला का शुभारंभ नगर अध्यक्ष हर्ष कांत कुशवाहा जी के द्वारा गणेश जी की का पूजन किया गया फीता काटकर एवं सभी सभासद गणों पटका भेट कर एवं फूल बरसा कर रामलीला मंच पर हवन कर कर किया गया रामलीला का शुभारंभ जिसमें मौजूद रहे नगर अध्यक्ष हर्ष कांत कुशवाहा जी ने श्री राम प्रभु को मर्यादा पुरुषोत्तम बताते हुए रामलीला को हमें अपने जीवन में उतरना चाहिए जैसे भगवान श्री राम ने अपने चारों भाइयों के साथ मिलकर रावण का वध किया इस प्रकार सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए रावण को विद्वान बताते हुए रावण ने अहंकार के बस आकर अपने कुल का सर्वनाश किया और अपना उद्धार किया सभासद विनीत कुमार जाखेटिया भूपेंद्र चौधरी महावीर रामगोपाल ऋषिकांत गौरीशंकर धर्मेंद्र ठाकुर टाइगर अरुण शर्मा जी रवि कुशवाहा हिंदूवादी राजन पंडित रामलीला अध्यक्ष संदीप कुशवाह लव कुश कमेटी अन्य लोग मौजूद रहे