A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

हिंदू बहुसंख्यक है तब तक ही संविधान सुरक्षित है:- नितिन पाटीदार

*”हिंदू बहुसंख्यक है तब तक ही संविधान सुरक्षित है:- नितिन पाटीदार”*
—————————————-
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बांगरदा में खंड स्तरीय बैठक
—————————————-
बांगरदा (खरगोन) हिंदुस्तान में हिंदू बहुसंख्यक है। तब तक ही संवैधानिक गतिविधिया एवं संविधान सुरक्षित है। जिस दिन हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएगा। उस दिन देश का संविधान भी खंड-खंड हो जाएगा। आज देश में हिंदुओं को ग्रामीण, शहरी, वनवासी एवं जातियों में बांटा जा रहा है। हिंदू जब बाटेंगे तो हमारी सनातन संस्कृति भी बट जाएगी। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु प्रत्येक ग्राम स्तर पर हिंदू जागरण अभियान चला रहा है। एवं सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु हिंदुओं में जागृति लाने का प्रयास कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद के प्रयासों के बाद 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ। एवं रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। अगर हिंदू एक रहेगा तो कभी नहीं कटेगा।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए बजरंग दल के मालवा प्रांत संयोजक नितिन पाटीदार ने बैठक में कहा कि हर हिंदू को आत्मरक्षा, शांति एवं सनातन धर्म की रक्षा हेतु एक हाथ में माला के साथ दूसरे हाथ में भाला भी रखना होगा। स्थानीय राम मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रात 8:00 बजे हिंदू जागरण सभा एवं त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जल उपभोक्ता संस्था बांगरदा के अध्यक्ष महेश मालाकार ने की। इसके पूर्व खंड महामंत्री ललित मालाकर ने मालवा प्रांत संयोजक नितिन पाटीदार एवं अन्य पदाधिकारीयो का साल एवं श्रीफल से स्वागत किया। एवं भारत माता पूजन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में बांगरदा, भोमवाड़ा, मलगांव, लाल्याखेड़ी, कोटल्याखेड़ी धुलवाडा, लोहारी के विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ बांगरदा खंड संयोजक गणेश मालवीय, अध्यक्ष मंगल सिंह पवार, राजेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी वक्ता राजेंद्र ठाकुर ने किया।
:- रामेश्वर फुलकर पत्रकार बांगरदा

0-0x0-0-0#
0-0x0-0-0#
0-0x0-0-0#

 

Back to top button
error: Content is protected !!