
अजीत मिश्रा (खोजी)
⭐ ग्राम प्रधान मीरा वर्मा मनरेगा कार्य के नाम पर सरकारी धन पर डाल रही डाका।
⭐ ट्रैक्टर से जुताई कर मिट्टी कार्य के नाम पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा रही महिला मेट प्रियंका वर्मा।
⭐ सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का सचिव प्रिया शुक्ला ने लिया संज्ञान।
14 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
हरैया – बस्ती ।। ग्राम पंचायत सहस राव में मनरेगा कार्य के नाम पर जारी आनलाइन फर्जी मस्टर रोल को जीरो करने के लिए सचिव प्रिया शुक्ला ने ग्राम प्रधान मीरा वर्मा को निर्देश दिया है । सचिव प्रिया शुक्ला ने सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सहस राव में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा की जानकारी न थी । मामला संज्ञान में आते ही ग्राम प्रधान मीरा वर्मा को फर्जी मस्टर रोल पर लग रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी को रोकने का भी निर्देश दिया है ।
आपको बता दें कि विकासखण्ड हरैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहस राव में ग्राम प्रधान मीरा वर्मा ने खड़ंजा सेहरी नाथ के घर तक मिट्टी कार्य के नाम पर मनरेगा आनलाइन साइट से मस्टर रोल ब्लाक हरैया से जारी करवाया है और उसी मस्टर रोल पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में महिला मेट प्रियंका वर्मा मस्त है । महिला मेट का मुख्य उद्देश्य है कि जब हम मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर मस्टर रोल पूर्ण कर दूंगी तो हमे मोटी कमीशन की रकम मिलेगी ।
ग्राम प्रधान मीरा वर्मा द्वारा चलाये जा रहे मनरेगा कार्य का मीडिया टीम ने धरातलीय पड़ताल किया तो पता चला कि ग्राम प्रधान मीरा वर्मा ने मिट्टी कार्य को पहले ट्रैक्टर से जुताई करा दी थी क्योंकि मिट्टी कार्य के अगल बगल गन्ना समेत अन्य फसलों की बुवाई हुई है और उसी मिट्टी कार्य पर फर्जी तरीके से ग्राम वासियों का फोटो खींच कर मनरेगा आनलाइन साइड पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का सिलसिला जारी है जिसमें महिला मेट प्रियंका वर्मा अहम भूमिका निभा रही हैं । जब कागज में ही मनरेगा कार्य पूर्ण हो जा रहा है तब गरीब परिवारों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार कैसे मिलेगा ? और ग्राम पंचायत सहस राव का विकास कैसे होगा ?
ग्राम पंचायत सहस राव में सरकारी धन लूटने के फिराक में जुटी ग्राम प्रधान मीरा वर्मा पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और कहा कि पंचायत चुनाव जल्द होने वाला है । विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन पर डाका डालने वाली ग्राम प्रधान मीरा वर्मा का हिसाब किताब अगामी पंचायत चुनाव में होगा जैसे विकास कार्य कागज में करा रही हैं ऐसा हम लोगों को उम्मीद नहीं था । इस सम्बंध में ग्राम प्रधान मीरा वर्मा से फोन के माध्यम से जानकारी ली गई तो ग्राम प्रधान ने कबूल किया कि मनरेगा कार्य मानक के अनुरूप नहीं है और यदि सचिव और टीए (जे ई ) कहेंगे तो मस्टर रोल जीरो करा दूंगी । उक्त प्रकरण में सचिव प्रिया शुक्ला ने कहा कि किसी भी हाल में फर्जी मस्टर रोल का भुगतान नहीं होगा । मनरेगा कार्य के नाम पर जारी फर्जी मस्टर रोल को जीरों कराया जायेगा ।


















