उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊसिद्धार्थनगर 

।। तिलकपुर में मतदाता सूची संशोधन के दौरान फर्जी नामों पर आपत्ति दर्ज कराना एक पत्रकार को पड़ा भारी।।

।। आरोप है कि हमले के दौरान सचिदानंद मिश्रा ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि उनका भाई विवेकानंद मिश्रा भारतीय जनता पार्टी का जिलाध्यक्ष है और वह उन्हें घर से उठवा लेने की धमकी देने लगा।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदाता सूची में फर्जीवाड़े पर आपत्ति करने पहुँचे गाँव के नागरिक व पत्रकार पर प्रधान पति ने किया जानलेवा हमला।।

25 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

बस्ती।। ग्राम पंचायत तिलकपुर में मतदाता सूची संशोधन के दौरान फर्जी नामों पर आपत्ति दर्ज कराना एक पत्रकार को भारी पड़ गया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रही वैधानिक प्रक्रिया के तहत आपत्ति प्रस्तुत करने पहुँचे नजरिया बस्ती अख़बार के सह-संपादक एवं ग्राम पंचायत तिलकपुर निवासी दीपक दूबे पर ग्राम प्रधान के पति द्वारा जानलेवा हमला, गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के नाम दर्ज होने की शिकायत पर दीपक दूबे ने नियमानुसार आपत्ति फॉर्म भरकर संबंधित बी.एल.ओ. परदेशी को सौंपा था। इसके बाद बी.एल.ओ. की सूचना पर 24 दिसंबर 2025 को वे प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर में आपत्ति से जुड़े साक्ष्य प्रस्तुत करने पहुँचे थे।

इसी दौरान ग्राम पंचायत तिलकपुर की प्रधान उमलेश मिश्रा के पति सचिदानंद मिश्रा पुत्र स्व. भगवती प्रसाद उर्फ मुन्नीलाल मौके पर पहुँचे और अभद्र भाषा में गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पत्रकार ने इस अवैधानिक कृत्य को मोबाइल फोन से रिकॉर्ड करने का प्रयास किया, तो आरोप है कि सचिदानंद मिश्रा ने उन पर हमला कर दिया।

हमले में दीपक दूबे का मोबाइल फोन छीनकर फेंक दिया गया, चश्मा तोड़ दिया गया तथा उनके साथ मारपीट की गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के हस्तक्षेप से बड़ी अनहोनी टल सकी। आरोप है कि हमले के दौरान सचिदानंद मिश्रा ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि उनका भाई विवेकानंद मिश्रा भारतीय जनता पार्टी का जिलाध्यक्ष है और वह उन्हें घर से उठवा लेने की धमकी देने लगा। इस घटना से न केवल एक पत्रकार की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में हस्तक्षेप और राजनीतिक दबाव का मामला भी उजागर हुआ है। पीड़ित पत्रकार ने थाना कप्तानगंज में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

    बताया गया है कि जिन नामों पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी, वे विकास खंड कप्तानगंज की ग्राम पंचायत तिलकपुर तथा विकास खंड बस्ती सदर के ग्राम जामडीह शुक्ल में मतदाता के रूप में दर्ज पाए गए। आपत्ति किए गए नाम इस प्रकार हैं—

👉 शैलेन्दी देवी पत्नी चंद्रशेखर,

👉 अखिलेश पुत्र चंद्रशेखर,

👉 सुषमा पत्नी अखिलेश,

👉 महेश पुत्र चंद्रशेखर,

👉 कीर्ति शुक्ला पत्नी महेश कुमार,

👉 पार्थ शुक्ला पुत्र अखिलेश कुमार शुक्ला।

पीड़ित पक्ष ने संबंधित आपत्तियों से जुड़े प्रमाण भी संलग्न किए हैं। मामले में पुलिस द्वारा जांच की कार्रवाई शुरू किए जाने की बात कही जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!