उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊसिद्धार्थनगर 

।। पत्नी के रहते पति पर दूसरी शादी करने का आरोप पीड़िता ने डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार।।

।।‌पीड़िता ने डीआईजी संजीव त्यागी से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। पत्नी के रहते पति पर दूसरी शादी करने का आरोप पीड़िता ने डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार।।

💫 पीड़िता ने पहले रुधौली थाना, एसपी व सीएम पोर्टल पर कर चुकी हैं शिकायत।

💫 सीओ रुधौली कुलदीप ने मामले का संज्ञान लेकर जांच कर कार्यवाही करने का दिया था आश्वासन।

💫 दो बच्चों को लेकर न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर पीड़िता।

24 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

 बस्ती ।। पत्नी के रहते पति पर दूसरी शादी करने का आरोप पहली पत्नी ने लगाया है । पीड़िता ने डीआईजी संजीव त्यागी से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है । पीड़िता ने रुधौली पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रुधौली पुलिस आरोपी पति सोनू माली पुत्र ओम प्रकाश माली के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए बचाने में जुटी है । पीड़िता 02 नौनिहाल बच्चों को लेकर न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है । 

  प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक थानों पर महिला पुलिस बूथ भी बनाया है और महिला पुलिस बूथ पर महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है लेकिन प्रत्येक थानों पर महिला बूथ बनने के बाद भी महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है जिससे प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है ।

      आपको बता दें कि प्रभावती पुत्री हरिशचन्द्र निवासी ग्राम रायपुर छपिया (ठोका) चौकी काटें थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर की मूल निवासिनी है। पीड़िता की शादी वर्ष 2014 में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सोनू माली पुत्र ओम प्रकाश माली के साथ ग्राम सुरवार कला थाना रुधौली जनपद बस्ती में हुई थी। शादी के कुछ वर्ष तक परिवारिक सम्बन्ध अच्छा चला उसके बाद पति द्वारा दहेज को लेकर विवाद करता तथा प्रताड़ित करता रहता था और दारु के नशे में हमेशा मार पीट करता रहता था। जिसकी शिकायत पीड़िता रुधौली थाने पर किया था रुधौली थाने से सुलह समझौता कराकर पीड़िता को घर पर रहने के लिए पति के साथ भेज दिया जाता था। पीड़िता के 03 बच्चे है एक लड़का दो लड़की है। पीड़िता का लड़का अपने पिता के पास है और दो बेटियां पीड़िता के पास है। विगत पांच वर्षों से दहेज प्रथा का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़िता को सूत्रों से सूचना मिली है कि आरोपी पति सोनू माली मीना देवी पुत्री उमेश माली नामक लड़की जो कि गोण्डा जिले की रहने वाली है उसके साथ मन्दिर पर दूसरी शादी रचाकर घर पर रह रहे है। इसकी जानकारी हमे सोनू माली की दूसरी औरत मीना देवी से मिली है। जिसकी अर्डियो रिकार्डिंक मेरे पास है। आरोपी बाजार में प्रतिदिन खुले आम दुकान लगाता है और रुधौली पुलिस अंजान बनी रहती है । पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की थी शिकायत करने के 10 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर डीआईजी से न्याय की उम्मीद लगाकर डीआईजी से शिकायत की है । उक्त प्रकरण में डीआईजी संजीव त्यागी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!