
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई पेपर, छत्तीसगढ, शुक्रवार 24 अक्टूबर 2025-:
छत्तीसगढ राज्य शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं एवं बारहवीं वार्षिक परीक्षा वर्ष 2026 के आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2026 मे शामिल होने वाले स्वाध्यायी छात्र छात्राएं 31 अक्टूबर 2025 तक अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। जानकारी अनुसार बोर्ड की परीक्षा मार्च 2026 के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होगी। पर
बोर्ड परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र 01 नवंबर से 16नवंबर 2025 आवेदन पत्र लिए जायेंगे। विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र 17 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार इस संबंध में पूरी विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है।








