
डीडवाना-कुचामन, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार सेवा पर्व पखवाड़ा के अर्न्तगत चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत डीडवाना उपखंड की ग्राम पंचायत कोलिया में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने निरीक्षण किया, इस दौरान श्रीमती सुवती देवी ने शिविर में उपस्थित होकर जिला कलक्टर के समक्ष राजस्व रिकार्ड में जाति व नाम दुरुस्ती हेतु आवेदन प्रस्तुत किया तथा निवेदन किया कि राजस्व रिकॉर्ड में उनकी जाति गलती से ब्राह्मण एवं उनका नाम सुवादेवी दर्ज हो गया था जबकि उसकी जाति जाट है और उसके समस्त दस्तावेजों में उसकी नाम सुवती ही दर्ज है। जिससे उसको केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस पर जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने तुरंत कारवाई करते हुए डीडवाना तहसीलदार ओमप्रकाश मेव को प्रार्थी सुवती देवी की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस पर तहसीलदार एवं राजस्व विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच कर तत्काल राजस्व रिकॉर्ड में दस्तावेजों के अनुसार उनकी जाति व नाम दुरुस्त किया गया और जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने रिकॉर्ड शुद्धि का प्रमाण पत्र पर सुवती देवी को सौपां तो सुवा से सुवती बनी लाभार्थी ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिविरों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान् भजनलाल शर्मा, जिला प्रशासन, राजस्व विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया ।