
+++++++++++वंदेभारतलाइवटीव न्युज ++++++++++++
नागपुर, बुधवार 10सितंबर 2025-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार आज बुधवार 10 सितंबर को महावितरण की ओर से मरम्मत कार्य कार्य और देखभाल के चलते नागपुर शहर के कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। महल विभाग-: सुबह 09बजे दोपहर 02 बजे तक -नरेंद्र नगर, विजयानंद सोसायटी, उमंग सोसायटी, डोबीनगर, मिलिंद सोसाइटी, पीएमजी सोसाइटी, फ्रेंड्स सोसाइटी, साॅईकृपा सोसाइटी, रामकृष्ण सोसाइटी, बोरकुटे लेआउट, दिन प्रजाहित सोसाइटी, गुरुदत्त सोसाइटी, सर्वत्र नगर, म्हाडा, कॉलोनी ।। इन जगहों पर सुबह 08 से 12 बजे – आशिर्वाद नगर, गणपति मंदिर , बैंक ऑफ महाराष्ट्रा। । इन जगहों पर सुबह 09 बजे से दोपहर 01बजे तक – सर्वश्रीनगर,नवनाथ आईटीआई,प्रगति कॉलोनी,गौसिया , हटवार कंट्रोल। ।बूटीबोरी विभाग-: औद्योगिक परिसर में सुबह 09 बजे से दोपहर 03बजे तक , कंचनजंगा, ग्रीनफील्ड,महाजन परिसर, रायपुर ,सूत गिरनी, जयसवाल लेआउट, हिंगणा परिसर। इन क्षेत्रों में सुबह 08 से दोपहर 02बजे तक- मिहानरोड, मोढ़ारोड,7 उच्चदाब उपभोक्ता क्षेत्रों में, । सुबह 10 बजे से दोपहर 04बजे तक- सायंगी खदान परिसर, समृद्धि महामार्ग, सावंगी बिजली लाइन से जुड़ हुए उच्चदाब उपभोक्ता क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी ।। कांग्रेस नगर-: सुबह 07 बजे से 11बजे तक- रामदासपेठ,दगड़ी पार्क,वीको प्रयोगशाला, । सुबह 08 बजै से 11 बजेषतक- छत्रपति नगर , प्रगति कॉलोनी, हनुमान मंदिर वर्धारोड सहित अन्य क्षेत्र, । सुबह 09बजे से 11बजे तक-‘आरपीटीएस रोड,वसंतनगर, आंबेडकर भवन, माता कचहरी , सुबह 08 से 12बजे तक- दीनदयाल नगर,लोकसेवा नगर,सुजाता ले आउट मे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।। गांधीबाग विभाग-: सुबह 08:30बजे से 10:30बजे तक- पूर्व वर्धमान नगर, सुबह 08बजे से 11:30 बजे तक- सूर्यानगर,नेतानगर,भारत नगर,गुजराती कॉलोनी, भरतवाड़ा रोड,सुबह 08बजे से दोपहर 02 बजे तक- राम मंदिर,घटाटे नगर,विश्वास नगर,पूनापुर क्षेत्र। सिविल लाइन्स विभाग-: सुबह 09:30 बजे से12बजे तक- कमाल चौक,वैशाली नगर,बैंक कॉलोनी,कपील नगर, सुबह 10बजे से दोपहर 01बजे तक-रानी दुर्गावती चौक,ताज नगर, लश्करीबाग, महावितरण के अनुसार मरम्मत कार्य समय पर पूरे होने पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी। महावितरण विभाग ने नागलिकों से सहयोग की अपील की है। “विद्युत आपूर्ति में बाधा के लिए खेद है”।