
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, बुधवार 13 अगस्त 2025-: एक लंबे समय के बाद कल मंगलवार को नागपुर में दोपहर में जमकर बारिश हुई। लगभग आधे घंटे चले इस बारिश से शहर कई भागों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौसम विभाग ने विदर्भ सहित नागपुर मे भी तेज बारिश की आशंका जताई है। बारिश को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को जलाशयों नदी नालों के पास जाने से बचने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अपर एयर साइक्लोन तैयार हुआ है। बुधवार को कम दबाव का क्षेत्र भी तैयार हो सकता है। जिसके कारण एक बार फिर से मध्य भारत में जोदार बारिश की संभावना दिखाई देती है। प्राप्त जानकारी अनुसार बंगाल की खाड़ी से लेकर कर्नाटक तक एक द्रोणिका भी तैयार हुई है जिससे आर्द्रता बड़े स्तर पर मध्य भारत मे प्रवेश करेगी। प्रशासन ने नदियों नालों में तेज बहाव के समय पानी जब पुल या सड़क पर बह रहा हो ऐसे वक्त पर पुल या सड़क पार करने बचने की सलाह दी है। वर्तमान समय में जिले के बड़े और मध्यम बांध जलाशयों मे पानी भरे हुए है। नदियों नालों मे अच्छी बारिश से अच्छा प्रवाह है। इस कारण से प्रशासन ने आम नागरिकों को नदी नालों तालाबों के नजदीक जाने से बचने की सलाह दी है।
















