
*धनबाद :* पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2026 से पहले रेल की राजनीति सरपट दौड़ रही है। इसका फायदा प.बंगाल के साथ ही झारखंड को भी मिल रहा है।
18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल से एक साथ तीन नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें एक हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस धनबाद होकर चलेगी।
तीन अमृत भारत ट्रेनों में- सियालदह- बनारस, संतरागाछी- तंबाराम और हावड़ा- आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इसका साथ ही एक पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है। हावड़ा से आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का लाभ धनबाद के यात्रियों को भी मिलेगा। इस ट्रेन के चलने से धनबाद वालों को दिल्ली की एक और साप्ताहिक ट्रेन मिल जाएगी।
हावड़ा आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस 27 घंटे 40 मिनट में हावड़ा से आनंद विहार पहुंचाएगी। वापसी में 29 घंटे 15 मिनट में आनंद विहार से हावड़ा पहुंचेगी। धनबाद से आनंदविहार पहुंचने में 22 घंटे 50 मिनट तो वापसी में 24 घंटे 20 मिनट का समय लेगी।
हावड़ा दिल्ली के बीच अधिकतर ट्रेन प्रयागराज और कानपुर होकर चलती हैं। अमृत भारत एक्सप्रेस वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर और बरेली के रास्ते आनंद विहार तक चलेगी। 18 को उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने के बाद साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलने की आधिकारिक तिथि की घोषणा की जाएगी।
*धनबाद से छीनी दो ट्रेनों के दर्द पर अमृत भारत लगाएगी मरहम*
धनबाद से दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी। इनमें एक स्लीपर स्पेशल तो दूसरी एक स्पेशल ट्रेन थी। यात्रियों के शानदार रिस्पांस के बाद भी दोनों ट्रेन छीन गई। दो ट्रेन छीन जाने के दर्द पर अमृत भारत एक्सप्रेस मरहम लगाएगी।
⏱️ हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 13065 (हावड़ा → आनंद विहार)
प्रस्थान: प्रत्येक गुरुवार, हावड़ा से रात 11:10 बजे
धनबाद आगमन: अगले दिन सुबह 3:55 बजे
आनंद विहार आगमन: अगले दिन रात 2:50 बजे
ट्रेन संख्या 13066 (आनंद विहार → हावड़ा)
प्रस्थान: प्रत्येक शनिवार, आनंद विहार से सुबह 5:15 बजे
धनबाद आगमन: अगले दिन सुबह 5:35 बजे
हावड़ा आगमन: दिन में 10:50 बजे
*स्टेशन ठहराव (हावड़ा से आनंद विहार तक)*
हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी- बैंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन), वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ एवं गाजियाबाद।











