A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

19 जनवरी को खाकरोन में सजेगा मकर संक्रांति का भव्य मेला

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * नरयावली विधानसभा क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर और जन-आस्था का केंद्र ‘खाकरोन मेला’ इस वर्ष अपनी पूरी भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। धसान नदी के पावन तट पर स्थित 200 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर के सानिध्य में लगने वाले इस सुप्रसिद्ध मेला 19 जनवरी 2026 (गुप्त नवरात्र) को सुनिश्चित किया गया है। खाकरोन का यह मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी श्रद्धा और एकता का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि यहाँ आने वाले हर श्रद्धालु को सुखद अनुभव मिले और हमारी 200 वर्ष पुरानी यह विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने। क्षेत्र की जनता से इस गौरवशाली मेला महोत्सव में सहभागिता करने और इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की है। मकर संक्रांति से एक सप्ताह तक चलने वाले खाकरोन मेले में धसान नदी के तट पर भक्ति, व्यापार और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा, जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!