A2Z सभी खबर सभी जिले की

251 जोड़े करेंगे सामूहिक यज्ञ

डुमरियागंज महोत्सव में अनूठा आयोजन, घाटा मेंहदीपुर बालाजी का सजेगा दरबार

सिद्धार्थनगर में धर्म रक्षा मंच की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 29 मार्च को चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर राप्ती नदी तट स्थित परशुराम वाटिका में डुमरियागंज महोत्सव 2025 मनाया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी और कार्यक्रम को भव्य

बनाने के निर्देश दिए। महोत्सव में कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे। इनमें भारत माता की आरती और श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी सरकार की महाआरती प्रमुख हैं। कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि 251 जोड़े पारंपरिक वस्त्रों में सामूहिक यज्ञ करेंगे। इसके लिए 31 यज्ञ कुंड बनाए जा रहे हैं।

श्रीराम जानकी गुरुकुलम के बटुक और विद्वान आचार्य विधिवत पूजन करेंगे। बस्ती से आई बालाजी की मंडली भजन-कीर्तन प्रस्तुत करेगी। बालाजी को सवामणि प्रसाद का भोग लगाने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

धर्म रक्षा मंच के संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में यह पहला ऐसा आयोजन है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में जोड़े सामूहिक यज्ञ करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के सनातन समाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। कार्यक्रम की तैयारियों में ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव, लिपिक हसन ताकिब, लवकुश ओझा, बृजेश पाठक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!