

सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली में स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा 40 साल बाद नए भवन में शिफ्ट हो गई। क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन,क्षेत्रीय कार्यालय विकास विभाग सूरज श्रीवास्तव एवं शाखा प्रबंधक राहुल सिंह सहायक शाखा प्रबंधक अंकित सोनी ने संयुक्त रूप से नए भवन में बैंकिंग सेवा का उद्घाटन फीता काट कर किया। साथ ही बैंकिंग व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।
दुद्धी और विंढमगंज के बीच में स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक इकलौता बैंक शाखा है। वर्ष 1982 से यह बैंक नक्छेदी यादव भूतपूर्व ब्लाक प्रमुख के पुराने भवन में चल रहा था। स्थानांतरित कर नवनिर्मित भवन महुली बाजार में ही स्थित शंभूनाथ सेठ के मकान में शिफ्ट किया गया है।ये लगभग 20 गांव के लोगों को40 वर्षों से ग्राहकों को बेहतर सेवा दे रहा यह बैंक पर्याप्त जगह मिलने के बाद अब और बेहतर सेवा प्रदान करेगा।
इस मौके पर ,वरिष्ठ कैसियर राकेश सिंह,कैसियर दीपक कुमार,बैंक मित्र जितेंद्र कुमार,महेंद्र प्रसाद,शहजाद आलम,कोमल यादव,अरविंद,मंजय,आधार संचालक अविनाश कुमार ,अवधेश कुमार,रामनरेश, बैंक सखी गायत्री पाल,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी,रामकुमार यादव, ग्राम प्रधान जोरूखाड़ विमल यादव,शेषमणि चौबे,सहित सैकड़ों बैंक के ग्राहक उपस्थित रहे।













